बड़ी पटनदेवी मंदिर

अशोक राजपथ मार्ग में गायघाट से अनुमंडल कार्यालय  की ओर बढऩे पर  दाहिनी ओर बड़ी पटन देवी का बड़ा द्वार बना है। उसी से लगभग आधा किलोमीटर पैदल या वाहन से मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। पटना सिटी के पश्चिमी  निकट गुलजारबाग स्टेशन से अनुमानत: 2 किमी. उत्तर महाराजगंज क्षेत्र में यह मंदिर स्थित है .

कई मूर्तियां हैं पूजनीय

ये पटना के  सबसे पुराने और पवित्र मंदिरों में से एक है। यह भारत में 51 सिद्ध-शक्ति पिठों में से एक माना जाता है।कोने में व्योमकेश भैरव के अलावे बाहर में साईंबाबा, पार्वती, गणेश, राधा-कृष्ण, शिव तथा महावीर की मूर्तियां जीवंत है। मंदिर के बीच शेर दर्शनीय है। मंदिर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी  कैमरा भी लगा है।

सती की दक्षिण जंघा गिरा था यहां

लोक मान्यता है कि भगवान शिव के तांडव के दौरान माता सती के शरीर के 51 खंड हुए।  सती के अंग जहां-जहां गिरे, वहां-वहां शक्ति-पीठ स्थापित की गई ।ऐसा माना जाता है की सती की दाहिनी जांघ यही पर गिरी थी। इस मंदिर के पीछे एक बहुत बड़ा गड्ढा है, जिसे ‘पटनदेवी खंदा’ कहा जाता है, कहा जाता है कि यहीं से निकालकर देवी की तीन मूर्तियों को मंदिर में स्थापित किया गया था। यहां के बुजुर्गों का कहना है कि सम्राट अशोक के शासनकाल में यह मंदिर काफी छोटा था।  इस मंदिर की मूर्तियां सतयुग की बताई जाती हैं। मंदिर परिसर में ही योनि कुंड है, जिसके विषय में मान्यता है कि इसमें डाली जाने वाली हवन सामग्री भूगर्भ में चली जाती है।

Related Stories

spot_img

Discover

Begusarai – बेगुसराय

बेगूसराय, बिहार राज्य का एक प्रमुख जिला है जिसे अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक...

Banka – बांका

बांका जिला बिहार राज्य के सुदूर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इसकी पूर्व में सीमा...

Khichdi – खिचड़ी

खिचड़ी भारतीय भोजन का एक लोकप्रिय और पारंपरिक व्यंजन है, जो अपने साधारण, पौष्टिक...

Dahi Chuda – दही चूड़ा

दही चूड़ा एक हेल्दी और स्वादिष्ट रेसिपी है. दही चूड़ा गुड़ एक आसानी से...

Champaran Meat – चंपारण मिट

चंपारण मीट जिसे आहुना, हांडी मीट या बटलोई के नाम से भी जाना जाता है। इस व्यंजन की शुरुआत बिहार के एक...

The Ultimate Africa Travel Bucket List

There are times when you wish you could get away from it all by...

Popular Categories

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here